Olympic jokes ( jokes )

Teacher: पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले नए उपग्रह का क्या नाम है..???

Student: नरेंद्र मोदी ।।




संता: डाक्टर साहब मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकूंगा न?

डाक्टर: हाँ हाँ बिल्कुल।

संता: थैन्क यू डाक्टर साहब आपने अनपढ़ आदमी की जिंदगी बना दी।




अगर मैं मर जाऊँ... तो मेरा गम मत करना।
-
आंसू भी मत बहाना मेरे लिए।
-
सीधे ऊपर आ जाना।
-
पीपल के पेड़ पर बैठकर लोगों को डराएंगे !!!









भयंकर translation by Rubi@ Bihar Topper:

*```"राम आम खाता हैं"```*

अंग्रेज़ी में  translate किया:

*```"Ram is General Account"```*







एक bf ने बस इसलिए आत्महत्या कर ली ....  . क्योंकी उसकी gf ने रिलायंस जियो के सिम से भी मिसकॉल मारी थी..







: पति - सजनी...अपनी जुल्फों को जरा संवार भी लिया करो ?
.
.
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना...

पति : "मां कसम" अगर अगली बार खाने में बाल आ गया तो "सजनी" से "गजनी" बना दूंगा...!!







हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड

लड़का- आई लव यू...
लड़की- हा हा हा हा
लड़का (अपने दोस्त से)- भाई 4 बार 'हां' बोली...!






: गर्लफ्रेंड – जानू अब रात को फोन करना
बॉयफ्रेंड – नहीं रात को बात नहीं करेंगे
नहीं तो तू मर जाएगी
गर्लफ्रेंड – कैसे?
बॉयफ्रेंड – आज मम्मी बोल रही थी,
रात को तू जिस चुड़ैल से बात करता है
वो मेरे हाथ से मर जाएगी




एक बार एक रेलगाड़ी में लिखा था- रेलवे आपकी अपनी सम्पत्ति है।
एक चोर ने यह पढ़ा, तो पंखा उतारा और लिख दिया- मैं इस सम्पत्ति में से अपना हिस्सा ले जा रहा हूं।




जब कोई मैडल जीतना ही नही था तो मुझे भी भेज देते
*
*
ब्राजील मेरा भी देखा हुआ नहीं है





जीवन में इतनी सम्पति कमाकर क्या करोगे
आखिर मरने के बाद कुछ भी साथ मे नही जाता"...

एेसा बताने वाले महाराज

एक प्रवचन का 5 लाख रुपये लेते हैं.






रियो ओलम्पिक से साबित हो
रहा है कि....
.
.
.शून्य का आविष्कार भारत ने ही किया था ।।



Rio Olympic 2016 Indian score 0-0-0

*समझ मॆं नी आ रिओ हैं*

*कि रिओ मॆं हो कंई रिओ हैं..?






एक रात एक चोर भारोडि गाँव  आदमी के घर घुस आया. पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
आदमी: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी..पूरा घर खाली पड़ा है, जहां मरजी सो जा !






दुनिया में सिर्फ दो ही लोग आपकी
भलाई
चाहते हैं।
.
.
एक माँ
.
.
और दूसरे वो लोग जो चिल्ला के बताते हैं
.
"भईया, बाइक का स्टैंड ऊपर कर लो!"




बेटा `शीला की जवानी` गाना देख रहा था!

पिता: पढ़ ले बेटा!
शीला तो एग्जाम के बाद भी जवान रहेगी!






एक सरदार सारी जिंदगी सोचता रहा

सोचता रहा

सोचता रहा ।।।।।।और सोचते-सोचते मर गया ।

कि मेरी बहन के दो भाई है तो मेरा एक कैसे।




मेरे घर वाले हमेशा कहते है,
"उन बिगडे हुए ,बेवडे लडको के साथ मत रहना,तु भी बिगड जाएगा"
"अब घरवालो को कौन समझाएगा की,
"गंगाधर ही शक्तीमान है"




एक लडका टमाटर से भरी टोकरी साइकिल पर लेकर जा रहा था की पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और बहुत से टमाटर फुट गये।
भीड़ ईक्कठी हुई और सब चिल्लाने लगे, देख कर चलो भाई, कितनी गंदगी कर दी!!
तभी एक मारबाडी ने भीड़ से कहा, अरे भाई इतना चिल्ला रहे लेकिन गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा, इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,
इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो, मेरी तरफ़ से 10 रू..
सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,
लडका बहुत खुश हुआ क्यूकि मिली हुई रकम टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!
सभी के चले जाने के बाद एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा, अगर वो मारबाडी ना आता तो तू अपने मालिक को क्या जवाब देते---
लड़का- वो मारबाडी ही तो मेरा मालिक है और ये सड़े टमाटर मारबाडी ने सब्जी मंडी के मुल्ले से दस हजार की शर्त लगा कर ख़रीदे थे कि वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा ...
एक मारबाडी जो हिला दे सारी दुनिया....







गरीबों की हाय और पत्नियों  की राय
कभी नहीं लेनी चाहिए।

:-  चाणक्य के मामा ससुर




जिनके घर शीशे के होते है ,
-.-
-.-
-.-
..
..
..
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी
बना लेते है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Popular Posts