Hasna jaruri he


दारूं की बंद दुकान के बाहर भीड़
लगी थी..
एक आदमी बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते...
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया :

'लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज
दुकान
ही नहीं खोलूंगा!'


Husband :-

हमें तो अपनों ने ही लूटा,
गैरों में कहाँ दम था;
हमारी कश्ती भी वहाँ डूबी,
जहाँ पानी कम था ।

Wife :-

तुम तो थे ही गधे,
तुम्हारी अकल में कहाँ दम था;
वहाँ कश्ती लेके ही क्यों गये,
जहाँ पानी कम था ।



*
*
पप्पू आधी रात को अपनी मोटी
बीवी
को जगा कर बोला..
.
.
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना..?
.


. पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो !
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।

आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद
लग जायेगी इज़्ज़त की वाट


भिखारीः कुछ खाने को दो बाबा।

पंडितः टमाटर खाओ।

भिखारीः रोटी दो बाबा।

पंडितः टमाटर खाओ।

भिखारीः टमाटर ही खिला दो

पंडित की पत्नीः ये तोतलाकर बोलते हैं।

इनके कहने का मतलब है कमाकर खाओ..

आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?
मुझे मेरे *कमरे* ने जवाब दिया कि

*छत ने कहा* – ऊंचा सोंचो
*पंखे ने कहा* – दिमाग ठंडा रक्खो
*घड़ी ने कहा* – समय की कदर करो
*कैलेंडर ने कहा* – वक्त के साथ चलो
*पर्स ने कहा* – भविष्य के लिए बचाओ
*शीशे ने कहा* – अपने आप को देखो
*दीवाल ने कहा* – दूसरों का बोझ बांटो
*खिड़की ने कहा* – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ
*फर्श ने कहा* – जमीन से जुड़ कर रहो
.

फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और *बिस्तर ने कहा* –
,
चादर ओढ़ कर सो जा   पागल,
बाकी सब मोह माया है।

कागज़ पे लिखी गज़ल, बकरी चबा गयी !

चर्चा पुरे शहर में हुई, के बकरी शेर खा गयी...


कुदरत का करिश्मा देखो जो अपने पति की ना हुई वो  राजस्थान की सी.एम. है !

और

जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ वो भारत का पी.एम. है ।

चाय से सुरु हुई थी ये सरकार.....

गाय पे अटक गई...

विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई.....

लडकियां भाव खा रही हैं..

लडके धोखा खा रहे हैं...

पुलिस रिश्वत खा रही हैं...

नेता माल खा रहे हैं....

किसान जहर खा रहा है...

जवान गोली खा रहा है...

कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ???

 

झाडू वाला मुख्यमंत्री है

चाय वाला प्रधानमंत्री हैं

12वी पास देश की शिक्षा मंत्री हैं

अंगूठा टेक सरपंच

और

हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले FACEBOOK WHATSAPP पर
ग्रुप-ग्रुप खेल रहे हैं

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Popular Posts