: चुटकुले मजा आये तो हँसते हँसते share करें
***************************
एक बुजुर्ग व्यक्ति- बेटा, कैसे हो?
बच्चा- ठीक हूं।
बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह।
बुजुर्ग- मतलब?
बच्चा- भगवान भरोसे।
***************************
गर्ल - तुम क्या कर रहे हो ?
बोय - मच्छर मार रहा हुँ
गर्ल - कितने मारे ?
बोय - 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल
गर्ल - कैसे पता चला, मेल है या फिमेल
बोय - 3 आईने के पास बैठे थे ओर 2 बियर के पास
***************************
:मारूती 800 की निलामी हो रही थी।बोली लगी,,,,,,,15 लाख, 20 लाख, 40 लाख
संता- इस खटारा मे ऐसा क्या है ?
मालिक- इसके 23 एक्सिडेन्ट हुए है, हर बार सिर्फ बीवी मरती है।
संता- इसकी ऐसी की तैसी 1 करोड... !!!!
***************************
: *कलियुग में यक्ष के प्रश्नों के उत्तर:-*
यक्ष :- आकाश से भी ऊँचा क्या है ?
Me :- *बिहार के टॉपर.*
यक्ष :- पवन से भी तेज़ गति किसकी है ?
Me :- *Airtel 4G.*
यक्ष :- मृत्यु के समीप हुए व्यक्ति का सच्चा मित्र कौन है ?
Me :- *जो मरने वाले का मोबाइल फॉर्मेट कर दे.*
यक्ष :- पृथ्वी को किस वस्तु ने ढक रखा है ?
Me :- *मोदी जी पर लगाए,*
*केजरीवाल जी के आरोपों ने.*
यक्ष :- दुनिया में सबसे सुखी कौन है ?
Me :- *विजय माल्या.*
यक्ष :- किसको देखने सुनने से शोक निकट नहीं आता ?
Me :- *राहुल गांधी.*
यक्ष :- लज्जा क्या है ?
Me :- *माधुरी दीक्षित की फ़िल्म.*
यक्ष :- दया क्या है ?
Me :- *जेठालाल की पत्नी.*
इसके बाद से यक्ष अंकल कोमा में हैं
होश में आते ही आगे की
प्रश्नोत्तरी
***************************
आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछाj
"कौनसे स्कूल में जातें हों?"
वह बोला
"मैं जाता नहीं!...... मुझें भेजतें हैं, साले।!"....
***************************
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख साले को,
मैं भी आता हूँ”।